नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी में गंगा-यमुना की बाढ़ और बारिश के कारण लगातार कई जिलों में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। लाखों लोग बाढ़ के पानी में घिर गए हैं। लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। कई स्कूलों को कैंप बना दिया गया है। सबसे ज्यादा हालत महाकुंभ सिटी प्रयागराज की खराब है। यहां बाढ़ की भयावहता को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों को 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है। सात अगस्त के बाद ही बाढ़ की स्थिति और हालात की समीक्षा के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल सोमवार को भी प्रयागराज में गंगा का पानी एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ता रहा। प्रयागराज के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन...