देहरादून, दिसम्बर 14 -- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग देखने को मिल सकता है। राज्य के तीन से चार पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा और शीतलहर की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 3700 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। यह प्रभाव खासकर ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों तक सीमित रहने की संभावना है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में 2 दिन मौसम रहेगा खराब, बारिश और बर्फबा...