पूर्णिया, सितम्बर 20 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश और बज्रपात की मार झेल रहा है। लगातार हो रही बारिश ने जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं किसानों की फसलों पर संकट गहराता जा रहा है। बुधवार की देर रात हुई जोरदार बज्रपात से सोनदीप पावर ग्रिड के 33 केवी लाइन प्रभावित हो गई। पांच इन्सुलेटर एक साथ फट जाने से इलाके की बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही। बिजली विभाग की टीम को मरम्मत कार्य में घंटों मशक्कत करना पड़ा। इधर लीला गांव में एयरटेल का मोबाइल टावर भी बज्रपात की चपेट में आ गया। टावर का मीटर बॉक्स और अन्य उपकरण जलकर पूरी तरह खराब हो गए। इसके कारण नेटवर्क सेवा कई घंटों तक बाधित रही। बाद में तकनीकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सेवा बहाल की। लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है...