गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। मोंथा तूफान के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में पककर तैयार धान की फसल अब गिर गयी है। कई जगहों पर पानी भर जाने से खेतों में सड़ने की स्थिति बन गयी है। किसान दिन-रात परेशान हैं और आसमान की ओर टकटकी लगाये मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा देवल के किसान अप्पू सिंह, अशोक सिंह, श्रीभगवान सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल बहुत अच्छी थी और उन्हें उम्मीद थी कि पैदावार से पिछले साल का नुकसान कुछ भरपाई हो जायेगा। लेकिन, लगातार हो रही रिमझीम बारिश और हवा ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। मौसम विभाग द्वारा मोंथा तूफान से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे किसान काफी चिंतित हैं। तेज हवा और आसमान में काले ब...