गढ़वा, अक्टूबर 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर सतबहिनी झरना व तीर्थ स्थल पर जलसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उगते सूर्य के अर्घ्य के दौरान हल्की बारिश के बाद भी आस्था और उत्साह कम नहीं हुआ। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर के अर्घ्य के दौरान मौसम में बदलाव आया। बारिश और तेज हवा के बाद भी श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान पूरे किए। पुरोहित पंडित आदित्य पाठक व पंडित प्रवीण पांडेय व अन्य ने दूध व जल से अर्घ्य दिलाया। चारों तरफ से गुंजते छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया था। जलते दीयों व मंदिरों पर सजे रंग बिरंगे लाइट का प्रतिबिंब एक अलौकिक दृश्य का सृजन कर रहा था। यज्ञशाला...