प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज। बुधवार और गुरुवार को सावन की हुई सबसे भारी बारिश और तेज हवाओं दर्जनों पेड़ टूट कर गिए। जमीन की नमी पाकर कई पेड़ जड़ से उखड़कर गिरे तो कुछ की शाखाएं टूटकर धराशायी हो गयीं। पेड़ों के गिरने से उसकी चपेट में न केवल बिजली के खंभे आए बल्कि कार, बाइक और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन के बगल एक पेड़ जड़ से उखड़कर अधिवक्ता की कार पर गिर गया। हालांकि कार में कोई बैठा नहीं था। सिविल लाइंस में रामानुज पब्लिक स्कूल के सामने, नगर निगम के पास, पत्रिका चौराहा के पाास, पन्ना लाल रोड, मेडिकल कॉलेज के पास, जार्जटाउन, दारागंज, करेली, पीपलगांव, अतरसुइया, कर्नलगंज, प्रीतमनगर, बैरहना, परेड ग्राउंड समेत कई स्थानों पर दर्जनों पेड़ टूटकर गिर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...