मेरठ, जून 19 -- बुधवार को दिन में तो शहर के विभिन्न इलाकों मे फाल्ट और मेंटीनेंस कार्यों के चलते बिजली गुल रही है। शाम को बारिश और तेज हवाएं चली। शहरभर की बिजली गुल हो गई। कई फीडरों पर फाल्ट हुए। ब्रेकडाउन के चलते घंटों बिजली गुल रही। बुधवार शाम जैसे ही बारिश हुई और तेज हवाएं चली तो शहर में उपकेंद्र वार बिजली आपूर्ति बाधित होती चली गई। कुछ उपकेंद्रों से एहतियात बरतते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। मंगलपांडेनगर उपकेंद्र के सभी फीडर बूंदाबांदी में फाल्ट के चलते ट्रिप कर गए थे। जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। अजंता कॉलोनी, प्रेम प्रयाग कॉलोनी, मोती प्रयाग, सत्यम शिवम सुंदरम, हनी गोल्फ ग्रीन्स समेत विभिन्न कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति घंटेभर से अधिक बंद रही। दूसरी ओर, गगोल प्रथम उपकेंद्र के जैनपुर फीडर की बिजली सुबह दस से शाम चार बजे तक, ग...