रुद्रप्रयाग, अगस्त 13 -- भारी बरसात के बीच निकल रही तेज धूप से पहाड़ चटकने का खतरा बढ़ गया है। हर साल बरसात खत्म होने के बाद ऐसी स्थिति पैदा होती है इसलिए सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को बारिश के साथ ही तेज धूप में भी संभलकर चलने की जरूरत है। बीते दिन तेज धूप खिली थी और इसी बीच बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी के बीच भारी बोल्डर गिरने से एक वाहन चपेट में आ गया जिससे महिला की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। इसी तरह अन्य जगहों से वाहनों के ऊपर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं निरंतर हो रही है। जानकार कहते हैं कि बरसात से पूरी पहाडी कमजोर रहती है। ऐसे में लूज चट्टान और बोल्डरों का गिरने का खतरा ज्यादा होता है। अक्सर वाहन चलाते हुए सड़कों पर चालक की नजर आगे रहती है, किंतु इसके प्रति और भी सर्तक रहने की जरूरत है। भू-वैज्ञानिक डॉ एसपी सती बताते हैं कि...