मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- लालगंज। बे-मौसम हुई बारिश और मोंथा तूफान से लालगंज में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवा और रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण लालगंज उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण फीडरों की विद्युत आपूर्ति करीब 18 घंटे तक ठप रही। बिजली गुल हो जाने से गांवों में रातभर अंधे रहा। क्षेत्र के कोठी, रेही, तेंदुआ, मझियार, तुलसी, रजई, कटाई, तिलांव, बस्तरा, खुर्दा, मटियारी, रामपुर कामता, अमहा, बरडीहा, बसकोप, घराघनपुर, चिरूईराम, खजुरी और बल्हिया कला समेत दर्जनों गांवों के लोग पूरी रात बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने बताया कि लगातार बिजली न रहने से घर का काम निपटाने में दिक्कत हुई। वहीं बच्चों की पढ़ाई बांधित हो गई। बारिश से गलियों और खेतों में पानी भर गया। इससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो...