लखनऊ, अगस्त 12 -- बारिश और विस के मानसून सत्र के कारण ट्रैफिक डायवर्जन से शहर जाम की चपेट में रहा। पॉलिटेक्निक और कमता पर बैरिकेडिंग ने वहां यातायात व्यवस्था ध्वस्त कर दिया। रूट डायवर्जन के कारण विस और राजभवन की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंध से कैंट रोड पर ट्रैफिक का काफ़ी दबाव रहा। लालबत्ती चौराहे पर सिग्नल ज़ब रेड होता तो वाहनों की काफ़ी लंबी लाइन लग जाती थी, जिससे चौराहा पार करने में ही लोगों को काफ़ी समय लग रहा था। कालिदास मार्ग चौराहे से सिविल अस्पताल की तरफ जाने वाला मार्ग भी जाम की चपेट में रहा। सिविल अस्पताल के पास जाम से एम्बुलेंस को भी निकलने में परेशानी हुई। हूटर बजाने के बाद भी रास्ता नहीं मिला। हजरतगंज की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंध से सिकंदरबाग से वाहनों के नेशनल पीजी कॉलेज की तरफ मुड़ने से कई बार जाम की स्थिति बनी रही। इधर स...