दुमका, नवम्बर 1 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के सिगदाडंगाल गांव में लगातार बारिश और मोंथा चक्रवात के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खुटोजोरी पंचायत के सिगदाडंगाल गांव के किसान छोटू रजक ने बताया कि उनके खेत में काटकर रखा गया लगभग एक बीघा धान बारिश में सड़ गया और पूरी फसल नष्ट हो गई। इसी तरह गांव के अन्य किसानों में मधु रजक का डेढ़ बीघा, अशोक रजक का दस कट्ठा, बुद्धदेव रजक का पांच कट्ठा, साधु रजक का पंद्रह कट्ठा, कृष्ण रजक का डेढ़ बीघा और रतन रजक का एक बीघा धान बारिश के पानी में डूबकर पूरी तरह खराब हो गया। किसानों ने बताया कि कटाई के बाद धान को घर तक लाने का मौका नहीं मिला। अचानक तेज हवाओं और लगातार वर्षा के कारण खेतों में रखा धान सड़ गया। स्थिति यह है कि अब न तो खाने लायक धान बचा है और न ही पशुओं के ...