टिहरी, अक्टूबर 8 -- प्रारंभिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय 12वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का बौराड़ी स्टेडियम में आगाज हो गया। बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच खिलाडियों ने प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। बारिश के कारण पहले दिन लंबी कूद,चक्का और गोला फेंक की ही प्रतियोगिताएं संपन्न हो पाईं। बुधवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला और नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने दीप प्रज्जलित और मशाल जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ ही कैरियर बनाने का भी माध्यम है। चिंता जताई कि जिला मुख्यालय का एकमात्र खेल मैदान करोड़ों रूपए खर्च होने के बावजूद बदहाल है। उन्होंने सरकार से इसका सुधारीकरण और ड्रेनेज ठीक करने की मांग की। बीईओ चंबा नरेश कुमार हल्यिदानी ने अतिथियों से खिलाड़ियो का परिचय करा...