लोहरदगा, अप्रैल 10 -- पेशरार, प्रतिनिधि।बुधवार को लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड के वन और पहाड़ क्षेत्र में दोपहर दो बजे से अपराह्न चार बजे तक तेज हवा के साथ बारिश और लगभग 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। इससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि के जद में मुंगो, जावाल, ऊपर तुरियाडीह, बिढनी, गम्हरिया, हुन्दी, चुरवे, बतरू गढ़कसमार, नीचे तुरियाडीहा, फतेहपुर, रानीगंज आदि गांव आए है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टिसे सर्वाधिक नुकसान खलियान में रखें गेहूं के फसल के अलावा तैयार टमाटर और तैयार हो रहे। टमाटर में आए फूलों के झड़ने से हुई है। इसके अलावा महुआ फूलगोभी हरी मिर्च के फसल भी ओलावृष्टि से नष्ट हो गए हैं। कुछ किसान मसूर की खेती लगाए थे, यह भी प्रभावित हुआ है। कृषि और राजस्व विभाग को तत्काल क्षेत्र का जायजा...