अल्मोड़ा, मई 5 -- सल्ट, संवाददाता। क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा। बौरड़ा में दो पुल और सिंचाई विभाग की नहरें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, चिमटाखाल-हरड़ा-भौनखाल सड़क पर मलबा आने और सड़क टूटने से दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। रविवार को बारिश और ओलावृष्टि से भौनखाल के पास सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने से करीब दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। वहीं, सड़क की दीवार टूटने से आधी सड़क भूस्खलन की जद में आ गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार आबिद अली की ओर से मलबा हटाने के लिए जेसीबी को भेजा गया और जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की गई। ग्राम पंचायत तड़म के बौरड़ा तोक में गधेरे उफान पर आ गए। ग्रामीण गोपाल सिंह ने बताया कि तड़म से बौरड़ा जोड़ने वाली दो पुल टूट गई। वहीं, सिंचाई विभाग की दो नहरें भी क्षतिग्रस...