रांची, मार्च 22 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के टटकुंदो, मंदरो, लोयो सहित अन्य गांव में शनिवार की शाम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया। बारिश और ओलावृष्टि के कारण सब्जी की खेती और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। टटकुंदो के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 10 मिनट तक मध्यम आकार के ओले पड़े जिससे किसान कंचित शाही, उमेश महतो, रमेश उरांव, परदेसिया उराइन सहित अन्य किसानों के खेतों में लगे तरबूज, मटर, गेहूं और फ्रेंचबीन की खेती को काफी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...