गया, अगस्त 9 -- लगातार बारिश और उमस भरी गर्मी से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। आमस सीएचसी में जहां सामान्य दिनों में लगभग डेढ़ सौ मरीजों का इलाज होता है, वहीं अब यह संख्या दो सौ के पार पहुंच गई है। अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार और त्वचा रोग से पीड़ित हैं। संजय यादव ने बताया कि उनके बेटे को पांच दिनों से बुखार है, दवा लेने के बाद राहत मिलती है लेकिन बुखार फिर आ जाता है। मंजू देवी ने भी बेटे में सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत बताई। जानकारी के अनुसार, तेज बुखार वाले मरीजों में प्लेटलेट्स गिरने की समस्या देखी जा रही है, हालांकि दवा लेने के बाद यह सामान्य हो जाता है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बरसात में पानी को गर्म कर पीने की सलाह दी और कहा कि प्लेटलेट्स गिरने पर घबराने की जरूरत नहीं है, तेज बुखार ...