सीतापुर, अप्रैल 19 -- हिन्दुस्तान टीम। मौसम का मिजाज गेहूं किसानों और आम बागवानों की मुश्किलें कम नहीं होने दे रहा है। बीते एक पखवारे में चौथी बार शुक्रवार देर रात आई बारिश और आंधी ने गेहूं और आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है। गेहूं की तमाम फसल कट चुकी है, जोकि मड़ाई के लिए खलिहान में रखी है। तमाम किसानों की फसल अभी खेतों में पक कर तैयार खड़ी है, लेकिन बारिश ने इन सभी को नुकसान पहुंचाया है। आंधी के चलते कई पेड़ टूटकर रास्तों पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ है। इसके अलावा पेड़ों के बिजली के तारों पर गिरने से और बिजली के खंभों के उखड़ जाने से बिजली के तार भी टूट गए हैं, जिससे तमाम ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इतना ही नहीं छप्पर और दीवार गिरने से दो की मौत हो गई और हादसों में आठ लोग घायल हो गए। शनिवार को अधिकतम तापमान ...