शामली, मई 3 -- नगर में मौसम के मिजाज ने शुक्रवार को अचानक करवट ली और काले बादल आने से दिन में अंधेरा छा गया। आंधी तूफान और तेज बारिश भी हुई। आंधी और बारिश से आम के बाग और गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह से ही मौसम परिवर्तन के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई बीच में आंधी तूफान ने भीषण गर्मी के बीच ठंड बढ़ा दी। सुबह 4 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में तेज आंधी शुरू हुई और दिन में ही अंधेरा छा गया। आंधी से उड़ रही धूल ने लोगों को परेशान किया। करीब पांच बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे नगर के बाजार, नगर पालिका मिल रोड, सहित क्षेत्रों में जलभराव हो गया। भारी बरसात में आंधी तूफान के बीच नगर के विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना क...