देवघर, मई 22 -- सारठ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश व आंधी ने जमकर तबाही मचायी है। इस दौरान क्षेत्र में दर्जनों बड़े बड़े पेड़ धाराशायी हो गया है, तो कई मकान व झोपड़ियां गिर गयी है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा व बारिश में सधरिया पंचायत के लकरा खोन्दा गांव निवासी मंसूर अंसारी, कालीजोत निवासी आमना अंसरी, सधरिया गांव निवासी तुलसी मिर्धा, अजय ठाकुर, कक्कू ठाकुर,परबाद गांव निवासी अशोक सिंह , सुभाष कुमार,बस्की निवासी चुनचुन सिंह, प्रदीप सिंह समेत अन्य लोगों का एस्बेस्टस का छत व घर तथा चाहरदीवारी का पुराना दीवार गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान घरों में कोई लोग नहीं थे। जिससे जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं मंगलवार को झिलुवा पंचायत के बेलबर्ना गांव निवासी तारापद पण्डित का मुर्गी फार्म आंधी में क्षतिग्रस्त ...