हरिद्वार, अगस्त 6 -- मनसा देवी की पहाड़ियों से गिर रहे मलबे और लगातार हो रही बारिश ने रेलवे ट्रैक रिस्टोरेशन अभियान की रफ्तार थाम दी है। अंधेरा और तेज बारिश रुक-रुक कर अभियान में बाधा डाल रहे हैं। हालात यह हैं कि 20 घंटे से अधिक समय बीते जाने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो चुका है। रेलवे की टीमें जेसीबी और मजदूरों के जरिए ट्रैक पर जमा मलबा हटाने में जुटी हैं, लेकिन बारिश और रात के समय अंधेरे के कारण अभियान बार-बार रुक रहा है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रैक बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा, लेकिन पहाड़ से मलबा गिरने की रफ्तार तेज होने से काम में दिक्कतें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...