बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बारिश इफेक्ट : बालियां हो रहीं काली, दानों में अंकुरण भी धान की उपज घर लाने के लिए अन्नदाता लड़ रहे जंग गिली मिट्टी में हार्वेस्ट से कटनी मुश्किल, नहीं मिल रहे मजदूर फोटो धान : नूरसराय के सरदार बिगहा में काट कर खेत में रखी धान फसल को धूप में सुखाते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। 'मोन्था' तूफान कहर बरपाकर चला गया है। आखिरी अक्टूबर में चार दिनों तक लगातार हुई बारिश का इफेक्ट खूब दिख रहा है। किसान खून के आंसू रो रहे हैं। नौबत ऐसी कि तेज हवा के कारण धान की तैयार फसल खेतों में सो गयी है। बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण बालियां काली हो रही हैं। इतना ही नहीं कटनी के बाद खेत-खलिहानों में रखे बोझे और पतान (काट कर रखी गयी फसल) पूरी तरह गिली हो गयी है। दाने में अंकुरण हो रहा है। उपज को घर लाने के लिए रोज जंग लड़ रहे है...