धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नाला-नालियों में गंदगी और पानी निकासी की व्यवस्था न होने आज़ाद नगर क्षेत्र की सडक़ें और गलियां जलमग्न हो गई हैं। कच्ची व निर्माणाधीन सडक़ों पर कीचड़ लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। वहीं वर्षों से उपेक्षा का शिकार अमन सोसाइटी की मुख्य सडक़ पर लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। सिटी कॉलोनी एव फक्र हुसैन कॉलोनी बाइपास रॉड क्षेत्र की दर्जन कॉलोनियों में जलभराव से लोग नगर निगम के विकास कार्यों को कोस रहे हैं। अमन सोसाइटी मुख्य सड़क से रोजाना लगभग पांच हजार लोगों का आना-जाना रहता है। लोगों का 16 साल से सड़क मांग रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली। मुख्य सड़क से एप्रोच रोड सालों से खस्ताहाल में हैं। रोड पर गड्ढे और कीचड़ होने से स्कूल बसें अंदर नहीं जातीं और यहां से महिलाओं-बच्चों व बुजुर्गों का पै...