हाथरस, मई 23 -- फोटो- 57- बारिश आंधी के कारण बिछी बाजरा की फसल। फोटो- 58- डॉ.एसआर सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक। बारिश आंधी से आम टूटा, किसानों को हुआ भारी नुकसान - जिले में 550 से 600 हेक्टेअर में हैं आम के बाग - देररात को आए तूफान के कारण आम की फसल में हुआ भारी नुकसान - आगामी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को बारिश ने दी राहत हाथरस। बारिश आंधी से आम टूट जाने से किसानों को नुकसान हो गया। जिले में 550 से 600 हेक्टेअर में आम के बाग हैं। देररात को आए तूफान के कारण आम की फसल में भारी नुकसान हुआ। वहीं आगामी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को बारिश ने राहत दी है। जिले में 550 से 600 हेक्टेअर में आम की फसल यानि आम के बाग हैं। जिसमें कच्चे आम आ रहे हैं। बुधवार की देररात को आई आंधी व बारिश ने आम, सब्जी वाली फसलों को नुकसान पहुंचाने...