हापुड़, अगस्त 5 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। गढ़ नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार देर रात आई तेज हवा और बारिश एक बार फिर बिजली व्यवस्था की पोल खोल गई। नेशनल हाईवे स्थित बिजली घर के पास एक बड़ा बिजली का खंभा तेज हवा में गिर गया। जिससे गढ़ शहर का आधा हिस्सा करीब 12 घंटे तक बिना बिजली रहा। साथ ही, स्याना फाटक स्थित बिजली घर में बारिश का पानी भर गया, जिससे और अधिक दिक्कतें खड़ी हो गईं। हर बार की तरह इस बार भी आंधी-बारिश के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों में भारी रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी आरडीएस योजना का कोई लाभ नजर नहीं आ रहा। यह योजना बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लागू की गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना ह...