लखीमपुरखीरी, मई 28 -- लखीमपुर। मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है, लेकिन मंगलवार को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली। दिन भर सूरज आग बरसाता रहा और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान दिखे। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटा रही। गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग पूरी तरह ढके नजर आए। महिलाएं छाते और स्कार्फ का सहारा लेती दिखीं तो पुरुष सिर पर गमछा बांधकर धूप से बचाव करते नजर आए। तेज गर्मी के चलते जगह-जगह लगे शर्बत वितरण पंडालों पर लोगों की भीड़ देखी गई। गर्मी के बीच बिजली कटौती न...