जमशेदपुर, जुलाई 11 -- जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने और संवेदनशील इलाकों में प्रशिक्षित गोताखोरों को मुस्तैद रखने का निर्देश दिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर बागबेड़ा, जुगसलाई, कदमा, बिष्टूपुर, सोनारी, साकची, आजादनगर, मानगो, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, उलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र को विशेष निगरानी में रखा गया है। कंट्रोल रूम से भी इन इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को रेनकोट वितरित किए गए, ताकि बारिश के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार की परेशानी न हो। ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया गया कि बारिश में यातायात सुचारू रखा जाए। मानगो चौक जैसे जलजमाव ...