रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान लगातार बारिश देखने को मिली। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जल -जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया। नदियों में बाढ़ देखने को मिली। साथ ही शहर के गड्ढ़ों पर पानी भरने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लगातार मुसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार देर रात तक जारी रही। शहर के पटेल चौक, नया मोड़, कैथा और गोला रोड इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है नालियों की सफाई समय पर नहीं होने से पानी सड़कों पर भर गया है। दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि उनके प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया। वहीं दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोज़गार की समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि पूरे दिन कामकाज ठप रहा। हालांकि स...