देवरिया, जुलाई 29 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लगातार हो रही बारिश गौरीबाजार के बीआरसी मार्ग पर तीन पेड़ उखड़ कर गिर गए। जिससे पोल व तार भी टूट गए। इस मार्ग पर आवागमन ठप होने के साथ ही वेस्ट फीडर की बिजली भी आपूर्ति भी ठप हो गई। लगातार हो रही बारिश की वजह से मंगलवार को तड़के मंगलबाजार बीआरसी मार्ग पर तीन पेड़ दो महुआ, एक सेखुआ का पेड़ उगड़ कर गिर गया। करीब सौ साल पुराने पेड़ों के गिर जाने से रात तीन बजे से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। बिजली के पोल व तार टूट गए। जिससे वेस्ट फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं रास्ते पर पेड़ गिर जाने सुबह विद्यालय जाने वाले बच्चों व शिक्षकों की परेशानी बड़ गई। आसपास के लोग गिरे पेड़ को रास्ते से हटाने में जुटे थे। उधर, बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...