कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा वरीय संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से बारिश के अभाव में सूखते जा रहे धान के बिचड़े के लिए यह बारिश संजीवनी बनकर आई है। कोडरमा में बुधवार की सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू है। यह गुरुवार की शाम तक होती रही। बारिश होते ही किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े और धान का बिचड़ा गिराना शुरू कर दिया। जिले के कुछ किसानों ने बताया कि नक्षत्र के अनुसार बीज बोने का समय अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन समय से पहले हुई यह बारिश अच्छी फसल की उम्मीद जगा रही है। उनका मानना है कि समय पर मौसम का साथ मिलना खेती के लिए शुभ संकेत है। जयनगर और मकरच्चो प्रखंड में भी गुरुवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे किसान उत्साहित हो उठे। संजय यादव ने बताया कि कई किसानों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए धान का बिचड़ा गिराना शुरू कर दिया है। खासतौर पर जो किसान रोह...