बागेश्वर, जून 23 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में रविवार की रात जमकर बारिश हुई है। कपकोट तहसील में सबसे अधिक 106 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश ने जिले के सड़कों की सेहत खराब कर दी है। पहाड़ी से मलबा आने से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एक सड़क समेत 20 सड़कें बंद हो गईं। हालांकि, इनमें शाम तक 11 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। नौ सड़कों को खोलने का कार्य चल रहा है। रविवार शाम करीब छह बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो सोमवार सुबह आठ बजे तक चलता रहा। कपकोट तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश हुई। बारिश से करीब 20 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तहसील और जिला मुख्यालय तक पहुंचने में लोगों को मीलों पैदल चलना पड़ा। सूचना के बाद संबंधित महकमों ने 11 सड़कों को यातायात...