गया, जुलाई 17 -- पीडीएस लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराने को लेकर एसएफसी के गोदामों की जांच होगी। बारिश के इस मौसम में जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी के गोदामों में किसी भी प्रकार से अनाज का रखरखाव में लापरवाही नहीं हो और अनाज को खराब होने की संभावना से बचाने के उद्देश्य को लेकर जांच के लिए गठित टीम जांच शुरू कर दी है। अनाज के रखरखाव, स्टॉक और वितरण व्यवस्था की जांच के लिए एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा जांच प्रक्रिया प्रारंभ की गई। फतेहपुर प्रखंड के एसएफसी गोदाम की जांच एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने की। जांच के दौरान गोदाम के अंदर रखे अनाज की गुणवत्ता को देखा। साथ ही अनाज के रखरखाव व्यवस्था को और स्टॉक की जांच की। इस दौरान एसएफसी के सहायक प्रबंधक को कई निर्देश...