रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश, आंधी-तूफान और मौसम की मार के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, विशेषकर बिजली संबंधित समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसको लेकर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गुरुवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता साकला हेंब्रम से एक अहम बैठक की। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही बिजली संबंधित समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि तेज हवाओं, गिरते पेड़ों और खराब हो रहे ट्रांसफार्मरों के कारण पूरे जिले में लो वोल्टेज, तार टूटने, बार-बार बिजली कटने और ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसका असर न केवल ग्रामीण इलाकों में बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी साफ दिखाई दे रह...