शिमला, मई 6 -- हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को भी गरज के साथ बारिश हुई। राजधानी शिमला में दोपहर के समय बादल बरसे। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों के लिए 7 मई से 10 मई तक तेज हवाएं,आंधी-तूफान,बिजली गिरने और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने और खुले में न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कुछ जिलों में तेज तूफान 60 किलोमीटर प्रति घं...