शिमला, मई 18 -- दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच बारिश खूब राहत दे रही है। हिमाचल प्रदेश में भी अगले 24 घंटों में मौसम पलटी मारेगा। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं,अगले 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि के साथ बारिश होने और तेज आंधी चलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार,हमीरपुर के बिजई में 17.4 मिलीमीटर (मिमी), पर्यटक स्थल नारकंडा में 7 मिमी, कांगड़ा के पालमपुर और बैजनाथ में 5-5 मिमी, चंबा के भरमौर में 1 मिमी बारिश हुई। किन्नौर के रिकांगपिओ में 54 किलोमीटर प्रति घंटे, बिलासपुर में 48 किमी प्रति घंटे, बजौरा, किन्नौर के सियोबाग और किन्नौर के ताबो में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। मौसम की इस करवट के बाद शिमला का...