लातेहार, सितम्बर 16 -- बारियातू,प्रतिनिधि। श्री दुर्गा पूजा को लेकर बारियातू थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार पासवान ने की। बैठक में उपस्थित एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि बारियातू थाना क्षेत्र में सभी पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है। इस दुर्गा पूजा को उसी वातावरण में मनाने की अपील किया गया। बैठक में एसआई निर्मल मंडल, संतोष पाठक, रवि किशोर तिवारी समेत काफी संख्या में धर्मावलंबी शामिल थे। उधर मनिका थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता सीओ अमन कुमार ने की, जबकि संचालन बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने किया। बैठक में पूजा के दौरान शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। थाना प्रभारी शशि कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि संवेदनशील ...