लातेहार, मई 23 -- बारियातू,प्रतिनिधि। जैक द्वारा आयोजित 11वीं की परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केंद्र परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को दोनों पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। केंद्राधीक्षक अनिल कुमार कुजूर ने बताया कि प्रथम पाली में इंटर साइंस की जीव विज्ञान, गणित,अर्थशास्त्र,कंम्यूटर साइंस विषय की परीक्षा में 07 में 06 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक अनुपस्थित रहा। जबकि द्वितीय पाली इंटर आर्ट्स के हिंदी, अंग्रेजी, नागपुरी, उरांव, उर्दू, संस्कृत विषय के 616 में 602 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 14 अनुपस्थित रहे। इसी के साथ 11वीं की परीक्षा का समापन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...