लातेहार, सितम्बर 14 -- बरियातू। प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।शिक्षक अभिभावक गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष राजीव कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार ने सयुंक्त रूप से की। गोष्ठी में प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश ने अभिभावकों से कहा कि आप अपने अपने बच्चों को ड्रेस कोड के साथ नियमित विद्यालय भेजें। बच्चों को मोबाइल व बाइक देकर नहीं भेजे। सावित्री बाई फुले की फॉर्म सबमिट की जा रही है। आवश्यक कागजात के साथ दो दिनों में कार्यालय में जमा करें। विद्यालय अध्यक्ष राजीव ने कहा कि अपने बच्चों को आने जाने के समय पर विशेष ध्यान रखे। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक उमेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। गोष्ठी में विद्यालय समिति के सदस्य सहित काफी संख्...