लातेहार, जून 23 -- बारियातू। बारिश से डाढ़ा पंचायत के डुमरा निवासी सोममती देवी एवं फुलसू निवासी करण ठाकुर का खपरैल घर अचानक गिर गया। सोममती देवी पति निमरेश उरांव ने बताई की मैं पति मिलकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है। दो दिन पूर्व लगातार हुए बारिश में घर पूरी तरह भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। घर गिरने से बरसात के मौसम में बहुत ही परेशानी हो रही है। रात में सांप बिच्छू का भी डर बना रहता है। हमलोगों को अभी तक अबुआ पीएम आवास का लाभ भी नही मिला है। इधर फुलसू निवासी करण ठाकुर का भी खपरैल घर पूरी तरह बारिश के कारण गिर गया। दोनों पीड़ित परिवारों ने जिला प्रखंड प्रशासन से अबुआ या पीएम आवास दिलाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...