लातेहार, जुलाई 24 -- बारियातू, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ नंद कुमार व प्रभारी थाना प्रभारी निर्मल कुमार मंडल की उपस्थिति में जमीन से सम्बंधित आपसी जमीन बंटवारा,जमीन मापी, सड़क मापी सहित अन्य कुल 09 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये। साल्वे पंचायत के जबड़ा निवासी रामदेव उरांव पिता फागु उरांव ने सगे भाई के साथ आपसी जमीन बंटवारा का आवेदन दिया। जिसे दोनों भार्इयों की सहमति से,जमीन व सड़क मापी सहित थाना दिवस में प्राप्त अन्य आवेदनों को ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया। मौके पर एएसआई सुरेश कुमार सिंह सहित कई आवेदन कर्ता ग्रामीण भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...