लातेहार, सितम्बर 19 -- बारियातू,प्रतिनिधि। बारियातू थाना पुलिस ने मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान गुरुवार को चलाया। जागरूकता अभियान में एसआई निर्मल कुमार मंडल ने छात्र छात्राओं शिक्षकों को बताया कि सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी से आये दिन दुर्घटना घटते रहती है। किसी भी वाहन को चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने,चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। घुमावदार सड़को पर वाहन की गति धीमी रखनी चाहिए। मौके पर प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार साव सहित सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...