लातेहार, सितम्बर 20 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बालुभांग पंचायत के जावावर व करमाटांड़ के ग्रामीणों ने उपायुक्त ,आदिवासी जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को आवेदन देकर गुणवत्तापूर्ण धुमकुड़िया भवन निर्माण कराने की मांग किया है। जावावर व करमाटांड़ के ग्रामीण अजित कुमार यादव,अजय गंझू,देवदीप यादव,शिव प्रसाद यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए बताया कि बालुभांग के जावावर व करमाटांड़ में 24 लाख 95 हजार 510 रुपये (एक धुमकुड़िया भवन) की लागत से धुमकुड़िया भवन का निर्माण कल्याण विभाग से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य एक माह पूर्व ही शुरू हुआ है। लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री बंगला ईंट, निम्न स्तर का छड़ का प्रयोग किया जा रहा है। डोर लेवल की बीम अभी से ही टूटने लगी है। भवन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा ...