लातेहार, सितम्बर 23 -- बारियातू,प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के प्रथम दिन प्रखंड मुख्यालय सहित डाढ़ा,फुलसू, बालुभांग,गोनिया, गड़गोमा, बटहेट, राजगुरु, भाटचतरा, टोंटी व हेसला में ध्वजारोहण एवं कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ पंडितों द्वारा शुभारंभ सोमवार को कराया गया। गड़गोमा, गोनिया व बटहेट में कलश स्थापना के पूर्व प्रतिमा स्थल से गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा पूजा स्थल से अपने नजदीकी नदी तक गई। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को आचार्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नदी का पवित्र जल कलश में भरवाया। फिर कलश यात्रा पुनः प्रतिमा स्थल तक पहुंची। जहां कलश स्थापित करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...