लातेहार, जुलाई 3 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक प्रकाश राम, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंदकुमार राम ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक श्री राम ने पिछले जनता दरबार प्राप्त आवेदनों का एक-एक कर समीक्षा किया। सीओ नन्दकुमार राम ने बताया कि इसके पूर्व जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में से 06 आवेदन ऑनलाइन रशीद सहित अन्य का निष्पादन कर दिया गया। 06 भूदान का डिस्पोजल किया गया है। 20 जो अंचल से नहीं हो सकता था उसे एलआरडीसी कार्यालय एवं 10 एसडीओ कार्यालय त्वरित कार्रवाई के लिये भेजा किया गया है। वैसे 18 आवेदन हैं,जिसका पूरा दस्तावेज नहीं रहने के कारण पेंडिंग है। आवेदन दाता द्वारा पूरा दस्तावेज मिलते ही निष्पादन कर दिया जायेगा। मौके पर व...