लातेहार, सितम्बर 7 -- बारियातू, प्रतिनिधि। जिले की बारियातू पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 11 लाख 70 हजार रुपये मूल्य के 78 किलो डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान दो वाहन भी जब्त किए हैं, जिनमें डोडा की खेप छिपाकर चतरा ले जाया जा रहा था। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातू क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडा चतरा भेजा जा रहा है। सूचना के सत्यापन व त्वरित कार्रवाई के लिए बारियातू सीओ कोकिला कुमारी की मौजूदगी में थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान हिसरी,...