लातेहार, जनवरी 3 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत शिबला व साल्वे पंचायत में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथी ने साल्वे पंचायत के जबरा धोबनी नदी के समीप रहने वाले बंधन भुर्इयां, मिठू भुर्इयां, बिनोद भुर्इयां के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही तेजू भुर्इयां के घर में रखे 1 क्विंटल अनाज को चट कर गया। हाथी ने बारियातू सरकारी जोत निवासी शिवनंदन ठाकुर के घर के दरवाजे को तोड़ते हुए धान व मकई को भी चट किया। इतना ही नहीं साल्वे निवासी अभय सिंह,मदन सिंह व शिवमंगल सिंह के आलू की फसल को भी पैरों से रौंद कर बर्बाद कर दिया। शिबला कि मुराइन निवासी के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...