हरिद्वार, सितम्बर 5 -- बारा वफात के जुलूस के दौरान श्यामपुर गांव में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे करके मामले को शांत कराया और एक बड़ी घटना टल गई। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गाजीवाली गांव से बारा का जुलूस निकाला जा रहा था। जैसे ही जुलूस श्यामपुर गांव पहुंचा तो बालाजी धाम आश्रम के बाहर दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे करके दोनों पक्षों को शांत कराया और जुलूस का मार्ग भी बदल दिया। आंतरिक मार्ग के स्थान पर हाईवे से जुलूस को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान बालाजी धाम के महंत योगी श्रद्धा नाथ ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। उससे पहले कभी यहां जुलूस नहीं निकाला गया। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीक...