गंगापार, दिसम्बर 3 -- निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत संचालित डिजिटाइजेशन कार्यक्रम बारा तहसील में बुधवार को 90 प्रतिशत और क्षेत्र की एक मात्र नगर पंचायत शंकरगढ़ में 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। तहसील प्रशासन शासन द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर ही डिजिटाइजेशन कार्यक्रम पूरा करने के प्रयास में लगा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के अनुसार बुधवार दोपहर तक बारा तहसील नब्बे प्रतिशत फीडिंग का काम पूरा कर लिया है। प्रयास है कि पूर्व घोषित तिथि तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाए।इसी क्रम में नगर पंचायत शंकरगढ़ में बुधवार तक लगभग अस्सी प्रतिशत काम पूरा हो गया है।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शंकरगढ़ अमित कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 13,538 मतदाता है और सभी को एसआईआर फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें से...