गंगापार, जनवरी 10 -- वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग ने अनिवार्य कर दी है। इसके बावजूद बारा तहसील में मात्र 59 प्रतिशत किसानों ने शनिवार तक फार्मर रजिस्ट्री कराया है। कृषि विभाग के मुताबिक जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होगी उन्हें ही सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। इसके बावजूद बारा तहसील में सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा नहीं हो सका है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। किसान फार्मर रजिस्ट्री में रुचि भी ले रहे हैं कभी सर्वर की समस्या के कारण अभी तक उनसठ प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है।इस पर जोर देकर पूरा कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...