गंगापार, फरवरी 24 -- सोमवार को भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की गई है। बारा क्षेत्र के किसानों की बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि अभी तक केवल 44 प्रतिशत किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है। शासन द्वारा किसान सम्मान निधि एवं अन्य सुविधाओं के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए शासन के कृषि विभाग से लेकर किसानों से जुड़े अन्य सभी विभागों को भी लगाया गया है। सर्वर की समस्या से जूझ रहे किसान एवं कर्मचारियों ने रात में भी फार्मर रजिस्ट्री का काम किया है। इसके बावजूद केवल 44 प्रतिशत किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी भी महाकुम्भ में लगा दिया गया है। इससे भी समस्या आ रही है। इसी बीच शासन द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी कर दिया गया है। विभागीय जान...