गंगापार, नवम्बर 20 -- एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के बार बार चेतावनी देने के बावजूद बारा विधान सभा में एसआईआर का कार्य धीमी गति से चल रहा है।अभी तक मात्र 15460 मतदाताओं का फार्म भर कर सत्यापन किया गया है। साथ ही आन लाइन फीडिंग भी किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के आदेश से बारा क्षेत्र में सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है।एह कार्यक्रम चार नवंबर से शुरू हो कर चार दिसंबर तक चलेगा। इसके लिए बीएलओ को मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाता प्रपत्र भरना है और उसका सत्यापन कर निर्वाचन आयोग के बेब साइड पर लोड करना है। इसके लिए कुछ बीएलओ घर-घर से चल खेत खलिहान तक पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर कुछ बीएलओ खानापूर्ति कर रहे हैं। क्षेत्र के असरवई गांव के कुछ मतदाताओं ने बताया कि अभी तक उनके पास बीएलओ ही नहीं पहुंच पाया है।बारा विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 34...